आजमगढ़ | राष्ट्रीय सेवा योजन के चौथे वर्ष , अतरौलिया में हुआ विविध आयोजन।

संवाददाता – आशीष कुमार निषाद

आजमगढ़ मे अतरौलिया स्थित राम सकल सिंह स्मारक महाविद्यालय गोरथानी में राष्ट्रीय सेवायोजन के 4 वर्ष पूरे होने पर स्कूल परिसर में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम जतन सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य) रहे इस कार्यक्रम में बच्चों और बच्चियों द्वारा स्वच्छता अभियान ,वृक्षारोपण अभियान ,तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। सर्वप्रथम बच्चों ने हाथ में सेवायोजन का स्लोगन व बैनर लिए रैली निकालकर एक शपथ दिलाई।

 

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot