अध्यक्ष जिला पंचायत का निर्वाचन में जुलूस पर रोक

आजमगढ़ 25 जून– जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने बताया कि नेहरू हाल के सभागार में दिनांक 26 जून 2021 को सुबह से जनपद के अध्यक्ष जिला पंचायत का निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी। उन्होने बताया कि कल बन्दी होने के कारण कोई भी प्रत्याशी किसी भी तरह का जुलूस लेकर नही आयेगा। उन्होने बताया कि प्रत्याशी अपने साथ अधिकतम 5 लोगों को ला सकता है। नामांकन के दौरान नामांकन कक्ष में केवल 02 लोग ही रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जुलूस पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई जुलूस निकालता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेटिंग करा दी गयी है। उसी के हिसाब से पुलिस फोर्स की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।