आजमगढ़ 25 जून– जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पिछड़े वर्ग के भुर्जी जाति व अन्य जाति के परम्परागत कारीगरों को आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरित कर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद आजमगढ़ में पापकार्न उत्पादन व बिक्री करने वाले पिछड़े वर्ग के भुर्जी जाति के इच्छुक लाभार्थीगण/अन्य जाति के परम्परागत कारीगर अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, प्रधान का निवास प्रमाण व संस्तुति पत्र, बैंक खाता की प्रमाणित प्रति तथा सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र के साथ अपना अपना बायोडाटा नाम, पिता/पति का नाम व पूर्ण पता, मोबाईल नम्बर सहित आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, आजमगढ़ स्थित कार्यालय में दिनांक 30 जुलाई 2021 तक जमा कर सकते है। प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर सत्यापनोपरान्त समिति द्वारा पात्र लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।