‘‘हर घर को नल से जल’ उपलब्ध कराने के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक 30 जून को

आजमगढ़ 29 जून– भारत सरकार एवं राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ‘‘हर घर को नल से जल’ उपलब्ध कराने हेतु जनपद के चयनित ग्राम पंचायतों के पेयजल से संबंधित डीपीआर कार्यदायी संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया है। उपरोक्त डीपीआर की नियमानुसार रू0 2 करोड़ से कम लागत की योजनाओं की स्वीकृति एवं रू0 2 करोड़ से अधिक योजनाओं की संस्तुति जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन से कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 30 जून 2021 को 12ः00 बजेे से कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक आहूत की गयी है।