रौनापार पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्त को नाजायज पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

थाना-रौनापार
तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एक अदद नाजायज पिस्टल 7.65 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 बोर व एक अदद खोखा कारतूस बरामद
वादी मुकदमा श्री हरिश्चन्द यादव पुत्र देवकी यादव (ग्राम प्रधान ग्रा0+पो0 देवारा इस्माईलपुर थाना रौनापार जिला आजमगढ़ के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 119/21 धारा 307/504/506/34 भादवि बनाम 1. राहुल 2. दिनेश 3. राजेश पुत्रगण श्यामनरायन व 4. रामआशीष पुत्र धनुषधारी समस्त निवासीगण ग्राम देवारा इस्माईलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सगड़ी व थानाध्यक्ष रौनापार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 राकेश यादव द्वारा आज दिनांक 07.07.2021 को इस्माईलपुर ढाला के पास से समय करीब 11.20 बजे मु0अ0सं0 119/21 धारा 307/504/506/34 भादवि से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त (1) राहुल यादव पुत्र श्यामनरायन सा0 इस्माईलपुर थाना रौनापार आजमगढ़ को एक अदद नाजायज पिस्टल 7.65 बोर तथा मैगजीन के अन्दर 03 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 बोर व एक अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा मु0अ0सं0 119/21 धारा 307/504/506/34 भादवि मे समय करीब 11.55 बजे दो नफर वांछित अभियुक्तगण 1. दिनेश पुत्र श्यामनरायन 2. रामआशीष पुत्र धनुषधारी साकिनान देवारा इस्माईलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
(1) राहुल यादव पुत्र श्यामनरायन सा0 इस्माईलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
(2) दिनेश पुत्र श्यामनरायन सा0 इस्माईलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
(3) रामआशीष पुत्र धनुषधारी साकिनान देवारा इस्माईलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
बरामदगी-
अभियुक्त राहुल यादव पुत्र श्यामनरायन सा0 इस्माईलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के कब्जे से एक अदद नाजायज पिस्टल 7.65 बोर तथा मैगजीन के अन्दर 03 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद होना। व एक अदद खोखा कारतूस
पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0 119/21 धारा 307/504/506/34 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।
  2. मु0अ0सं0 122/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ बनाम अभियुक्त राहुल यादव पुत्र श्यामनरायन
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
  3. उ0नि0 राकेश यादव थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
  4. का0 रामनिवास यादव थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
  5. का0 मुरारी जायसवाल थाना रौनापार जनपद आजमगढ़