दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान/ कुष्ठा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थी आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

आजमगढ़ 14 जुलाई– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान/ कुष्ठा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों द्वारा पेंशन पोर्टल https://sspy-up.gov.in पर आवेदन करते समय लाभार्थी के मोबाईल नम्बर तथा आधार कार्ड संख्या के साथ अन्य विवरण भी उपलब्ध कराना अनिर्वाय होता है, परन्तु कतिपय कारणवश लाभार्थियों का मोबाईल नम्बर बदल जाने तथा आधार कार्ड सत्यापित न होने के कारण पोर्टल पर उनका विवरण अपूर्ण रह जाता है।
उन्होने कहा कि पोर्टल पर आधार कार्ड की शत प्रतिशत सीडिंग किये जाने हेतु पुराने लाभार्थियों को अपना मोबाईल नम्बर पंजीकृत करने तथा पंजीकरण के उपरान्त अपना आधार कार्ड संख्या सत्यापित करने हेतु विभाग द्वारा पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध कराई गयी है, उक्त कार्य से सम्बन्धित यूजर मेनुअल भी संलग्न कर दिशा निर्देश प्रदान किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिए सुरेन्द्र लाल गौतम (कनिष्ठ सहायक) के मोबाईल नम्बर 8400739281 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उपरोक्त कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्देशित किया है कि यूजर मैनुअल में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार पुराने लाभार्थियों को अपना मोबाईल नम्बर पंजीकृत करने तथा पंजीकरण के उपरान्त अपना आधार कार्ड सत्यापित कराये जाने हेतु अपने-अपने क्षेत्र के फील्ड कर्मचारियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराकर शत् प्रतिशत दिव्यांग व्यक्तियों के आधार मोबाईल नम्बर का पंजीकरण 10 में अवश्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्त कार्य शासन की विशेष प्राथमिकताओं में से एक है, अतः इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब कदापि नहीं होना चाहिए।