आजमगढ़। प्रशासन द्वारा जिस तरह से दलितों के साथ अन्याय और क्रूरता जैसा बर्ताव किया गया उसके बाद लगातार कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गयी है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए श्यामदेव यादव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व सूचना का अधिकार विभाग व आजमगढ़ मण्डल प्रभारी ने गोधौरा में भुखमरी और सिंचाई व्यवस्था पर असन्तोष जताते हुए जिला प्रशासन को घेरने का काम किया है। बुधवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में श्यामदेव यादव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व सूचना का अधिकार विभाग व आजमगढ़ मण्डल प्रभारी ने मांग किया कि दलितों पर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाय और किसानों को नहरों से पानी देकर उनके खेतों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाय।
श्यामदेव यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार दलितों की सच्ची हितैषी हैं जबकि योगी सरकार ने दलितों पर एक तरफा कार्यवाही करने वाले का बचाव करने में गरीब, दलितों की आवाज का कुचलने का काम करती है। जिसके कारण ऐसी घटनाएं बढती जा रही है, जनता आमजनता की आवाज कुचलने वाली सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने सरकार से मांग किया कि पुलिस ज्यादतियो की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाए अन्यथा जब तक कार्यवाही नहीं होगी तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
भवदीय