आजमगढ़ 15 जुलाई– सहायक राजेगार सहायता अधिकारी तनुजा यादव ने जनपद के समस्त सेवाप्रदाताओं को सूचित किया है कि सेवायोजन विभाग के द्वारा सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in विकसित किया गया है, यह पोर्टल सेवाप्रदाताओं के लिये अधिक से अधिक कार्य के अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा, वहीं आम जन को अपने द्वार पर स्थानीय सेवा (लोकल सर्विस) हेतु विश्वसनीय सेवाप्रदाता उपलब्ध हो सकेगें।
उक्त व्यवस्था के अन्तर्गत कोरियस सेवा, कैटरिंग, ब्यूटीशियन, कार क्लीनिंग, कारपेन्टर, कुकिंग, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स सर्विस एण्ड रिपेयर्स, होम पेन्टिंग, हाउस क्लीनिंग, हाउस हेल्प, मैसेज, मेन्स गु्रमिंग, पेस्ट कन्ट्रोल, प्लम्बर, रनर आदि सेवाओं को आम जन तक उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अन्तर्गत सेवाप्रदाता के माध्यम से उक्त सेवा प्रदान की जायेगी। इस पोर्टल पर सेवाप्रदाता एजेन्सियां एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी पंजीकृत होगें। सेवाप्रदाता कम्पनियां उन अभ्यर्थियों के माध्यम से नागरिकों को सेवायें उपलब्ध करायेगी। इस उद्देश्य से कार्य करने की इच्छुक सेवाप्रदाताओं को अवगत कराया जाता है कि वे सेवायोजन विभाग के किसी भी कार्यालय दिवस पर सम्पर्क कर पंजीकरण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है।