छह सूत्री मांगों को लेकर संविधान बचाओ अधिवक्ता अभियान समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। छह सूत्री मांगों को लेकर संविधान बचाओ अधिवक्ता अभियान समिति ने गुरूवार को अध्यक्ष परवेज अहमद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा।
सौंपे गये पत्रक में मंत्री रवीन्द्र कुमार यादव ने कहा कि विगत कुछ वर्षो से संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवं लोकतांत्रिक स्वतंत्रता पर हमले बढ़ रहे है। जिसको लेकर समिति ने राष्ट्रपति को पत्रक भेजकर छह सूत्री मांगों की मांग किय है, जिसमे सरकारों से जनविरोधी कानून के संबंध में जनता के हित में सवाल खड़े करने और आंदोलन करने वाले बुद्धिजीवि पत्रकार, छात्रों, युवाओं और अल्पसंख्यक तथा अनुसूचित तथा अनुसूचित जन जातियों के लोगों पर यूएपीए जैसे गंभीर कानूनों में गिरफ्तार कानून का दुरूपयोग है, लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है जबकि दर्जनों लोगों पर लगे यूएपीए को न्यायालय भी अनुचित बता चुका है।  आंतकवाद विरोधी इस कानून का  राजनैतिक दुरूपयोग तत्काल बंद हो, कारर्पोरेट परस्त तीनों कथित किसान कानूनो को निरस्त करते हुए किसानों की फसलों का लाभदायक मूल्या देने की गारंटी वाला कानून बनाया जाय।
आगे सच्चिदानंद राय ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के प्रकाश मं कोविड मृतकों की अस्पताल, शमशान, कब्रिस्तान, स्थानीय निकाय के रिकार्ड, मृत्यु रजिस्टर, परिवार रजिस्टर और क्षेत्रीय लेखपाल आि द से सही गणना कराते हुए हर जिले की सूची प्रकाशित हो तथा मृतक आश्रितों को न्यूनतम चार लाख रूपया सहायता राशि दी जाय। इसके साथ ही हर व्यक्ति को भोजन हेतु खाद्यान्न सुरक्षा गारंटी देते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तंत्र को विस्तार देते हुए कारगर एवं मजबूत बनाया जावे तथा उसके माध्यम  से गरीब को सस्ते दर पर दलहन एवं खाद्यान्न दिया जाए, चौदह साल तक के प्रत्येक बच्चे को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के कानून को बच्चों के मूल अधिकार के रूप में तत्काल प्रभारी रूप से लागू किया जाए व देश मे समान शिक्षा दी जाए  व आजमगढ़ के ग्राम पलिया में निन्दनीय घटना हुई है, समाज में दलित वर्ग का उत्पीड़न बढ़ रहा है। जिसके दोषियों को कड़ी सजा दी जाय।
इस अवसर पर अनिल कुमार राय, राजेश यादव, कलीमुर्हमान, शिवेन्द्र नाथ यादव, सैय्यद नजीव अहमद, शमीम अहमद, इरशाद, औबुल्लाह खान, अहमद तन्जील, मेंहदी, इरफान अहमद, शिवा, जगदीश, रामराज अब्दुल रहीम, याकूब, एहसान अहमद,  औरंगजेब, अशोक कुमार राय, राजीत यादव आदि मौजूद रहे।
रविन्द यादव 9415788221