भादो गांव में ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर समाजसेविका रश्मि विश्वकर्मा ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। भादो गांव में ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर समाजसेविका रश्मि विश्वकर्मा ने गुरूवार को अधीक्षण अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए गांव में जर्जर जारों और विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से कराये जाने की मांग किया।
सौंपे गये पत्रक में समाजसेविका रश्मि विश्वकर्मा ने कहा कि भादो गांव मेंं मदरसा के पास स्थित 100केवी का ट्रांसफार्मर जो कि रखरखाव के अभाव में आये दिन जलता रहता है। जिसके कारण आये ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को लेकर पूर्व में जिलाधिकारी को भी पत्रक दिया गया था जिसके बादसो आपूर्ति में अपेक्षित सुधार हुआ है। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से रोष व्याप्त है। समाजसेविका रश्मि विश्वकर्मा ने अधीक्षक अभियंता को शिकायती पत्र सौंपकर भादो गांव में 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग किया है। उधर, समाजसेविका ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये की भूरि-भूरि प्रंशसा करते हुए कहा कि विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूर हैं तभी सरकार की सेवाओं का लाभ प्रत्येक जन तक पहुंच सकेगा। इस अवसर पर प्रभुनारायण प्रेमी, संजय पांडेय, रामपलट विश्वकर्मा, प्रमोद मौर्या, संजय यादव, अजय विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।