आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के संरक्षक रामजन्म सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर शिक्षक समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपा।
सांपे गये ज्ञापन में जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी आजमगढ़ स्मिथ इंटर कालेज अजमतगढ़ की प्रबंध समिति के अध्यक्ष है। प्रबंध समिति के सभी अधिकार एवं दायित्व स्वयं में निहित करते हुए उप जिलाधिकारी सगड़ी को प्रबन्ध समिति का कार्य संचालन हेतु प्रभारी नामित किया है। वर्तमान उप जिलाधिकारी सगड़ी ने माह मई 2021 तक विद्यालय के प्रभारी अधिकारी के रूप में अपने दायित्वां का पालन करते रहे। लेकिन माह जून 2021 से उन्होने विद्यालय प्रभारी के रूप में कार्य करने से इंकार कर दिया। जिससे विद्यालय के अध्यापकों एवं कर्मचारियों का माह जून 2021 का वेतन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे अध्यापकों व कर्मचारियों को घोर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
श्री सिंह ने एक और डीएम को पत्रक सौंप शहर स्थित वेस्ली इंटर कालेज में लग रही सब्जी मंडी को हटाकर कहीं अन्यत्र लगाने की मांग करते हुए बताया कि शासनादेश के अनुसार 1 जुलाई से सभी विद्यालयों में नामांकन प्रारम्भ हो गया है और नियमित स्कूल खुल रहे है। सब्जी मंडी के लगने से विद्यालय में काफी दुर्गन्ध व अव्यवस्था फैल चुकी है। अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन कराने से कतरा रहे है कि वेस्ली इंटर कालेज अब सब्जी मंडी का स्थान हो गया है। पत्रक में दोनों मांगों पर अविलम्ब कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी।
पत्रक सौंपने वालों में रामजन्म सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, पंकज कुमार सिंह, अबरार अहमद, इन्द्रजीत राम, महमूद इरफान, राधेश्याम राजभर, जामवंत निषाद आदि रहे।