प्रकाशनार्थ
आजमगढ़। इनरव्हील क्लब ऑफ आजमगढ़ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन शुक्रवार को नगर के रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में किया गया। जिसमे लाजो अग्रवाल को अध्यक्ष, मंजू अग्रवाल को सेक्रेटरी, वैजयंती सॉव को ट्रेजीडार, आईएसओ प्रिया अग्रवाल व लता सिंह को एडिटर का पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम की शुरूआत इनरव्हील प्रार्थना एवं श्रीगणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट लाजो अग्रवाल को निवर्तमान प्रसीडेंट अमिता अग्रवाल द्वारा कालर पहनाकर औपचारिकता पूरी की गयी।
सभी के प्रति आभार जताते हुए नवनियुक्त प्रसीडेंट लाजो अग्रवाल ने कहा कि मुझे जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है उस पर सदैव खरा उतरने का कार्य करूंगी। प्रेसीडेंट श्रीमती लाजो अग्रवाल ने आगे कहा कि इनरव्हील क्लब सेवा एवं सहचर्य की अंतर्राष्ट्रीय व गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था है, जो कि सदस्यों के आपसी सहयोग से समाजिकता के शिखर मुकाम पर पहुची है। इनरव्हील क्लब सदैव शिक्षा के प्रति लोगों के जागरूक करने की दिशा में निराश्रितों, पीड़ितों व महिला को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के कड़ी में अपना शत प्रतिशत योगदान देती रही है, पूर्व की भांति ही इनरव्हील क्लब आगे भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी करती रहेगी। क्लब की पूर्व सचिव द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद सत्र 2021-2022 के लिए निर्वाचित टीम को पदभार समारोह सम्पन्न हुआ। इसके बाद इनरव्हील क्लब ऑफ आजमगढ़ के आगामी कार्ययोजनाओं का खाका खींचा गया साथ ही आगामी 31 जुलाई के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्रणा किया गया।
इस अवसर पर डा अलका सिंह, दीपशिखा अग्रवाल, संतोष जालान, डा गिरिजा यादव, पुष्प लता श्रीवास्तव, वन्दना सिंह, रश्मी श्रीवास्तव, रीचा अग्रवाल, रूचि अग्रवाल, रीता अग्रवाल, अर्चना जालान, ऋतु अग्रवाल, गीता अग्रवाल, रीता खेतान समेत आदि क्लब की सदस्य मौजूद रही।