सफाईकर्मियों ने स्थानान्तरण पर तत्काल रोक लगाने की उठाई मांग

आजमगढ़। पंचायती राज विभाग में जनपद के सफाईकर्मियों का बड़े पैमाने पर हुए तबादले को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाईकर्मियों ने स्थानान्तरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग। शनिवार के उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बसन्त कुमार बौद्ध के नेतृत्व में सफाईकर्मी डीपीआरओ से मिलकर तत्काल तबादले पर निरस्त करने की मांग की।
सौंपे गये ज्ञापन में जिलाध्यक्ष बसंत कुमार बौद्ध ने बताया कि पूरे कोरोना काल में सफाईकर्मियों ने जिस प्रकार जनता की सेवा कर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन अब उनको अन्यत्र स्थानों पर स्थानान्तरित कर परेशान किया जा रहा है। 250 से ज्यादा हुए स्थानान्तरण में मानकां की जबरदस्त अनदेखी की गयी है, वहीं कार्यालय में सम्बद्ध सफाईकर्मियों पर कृपा बरसाया जाना स्थानान्तरण पर सवालियां निशान खड़ा करता है। स्थानान्तरण हुए सफाईकर्मियों में ऐसे कई है जिनको अत्यधिक दूरी पर कर दिया गया है। सफाईकर्मियों ने स्थानान्तरण रोकने की मांग किया।
जिलामंत्री ओंकारनाथ ने कहाकि तबादला हुए सफाईकर्मियों ने संगठने के समक्ष विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है। जिसमें उन्होने बताया कि तबादले के बाद वह पारिवारिक दायित्व को करने से वंचित होंगे। जिनके माता पिता काफी वृद्ध है और ईलाज में काफी परेशानी होने वाली है। सफाईकर्मियों का तबादला हुए फाईकर्मियां का स्थानान्तरण जल्द निरस्त नहीं किया गया तो सफाईकर्मी धरना देने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में ओंकारनाथ जिलामंत्री, कृष्णानन्द राय, अवधेश, जयविजय गौतम, जिलाजीत राय, राजेन्द्र चौहान, संतोष गुप्ता, जयप्रकाश, समरजीत, राजाराम, श्रीचंद, अशोक कुमार, बच्चा सिंह, दीपक सिंह, सुरेश गौतम, प्रेमप्रकाश, लल्लन यादव, हरेन्द्र यादव, रमेश मौर्य, रामप्यारे आदि मौजूद रहे।
भवदीय