शुभम सोनी तहसील में प्रथम रहा, राजस्थान के विज्ञान वर्ग मे 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

शुभम सोनी तहसील में प्रथम रहा
श्रीचिरंजी लाल धानुका आदर्श विद्या मन्दिर, रतनगढ़, जिला चूरू, राजस्थान के विज्ञान वर्ग मे 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

आज गुरु पूर्णिमा का दिन मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा और इस दिन एक गुरु की आशाओं के अनुकूल मेरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर बारहवीं का परिणाम रहा। मैं इसका श्रेय मेरे दादा श्री गिरधारी लाल दादी जी श्रीमती गोमती देवी व आदर्श विद्या मंदिर के समस्त आचार्य, प्राचार्य आदरणीय लोकेश जी चोमाल, पिता चेतन प्रकाश सणखत, माता मनीषा देवी एवं मेरे मार्गदर्शक काका जी डॉ. प्रकाश सणखत को देना चाहता हूं।

शुभम सोनी भविष्य में इंजीनियर बनाना चाहता है।