आजमगढ़ में परिवहन निगम के चालकों/परिचालकों/यात्रियों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया गया

आजमगढ़ 26 जुलाई– आज “प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह“ के पंचम दिन, जनपद में परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से यूपी एसआरटीसी के रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ में परिवहन निगम के चालकों/परिचालकों/यात्रियों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। उपस्थित जन सामान्य को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट का वितरण किया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सन्तोष कुमार सिंह एवं एआरएम एसडी राम ने जनमानस को सम्बोधित किया। उसके पश्चात् चालकों/परिचालकों/ यात्रियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चालकों/परिचालकों हेतु स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन भी किया गया। जिसके तहत डाक्टरों द्वारा चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसके तहत 35 चालकों/परिचालकों के नेत्र परीक्षणोपरान्त उन्हें आवश्यक सलाह दी गयी। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया गया। कोविड-19 महामारी से बचाव के सम्बन्ध में लोगो को जागरुक किया गया। लोगो से कहा गया कि अपने-अपने आयु के अनुसार जिले के वैक्सीनिशेन केन्द्रों पर उपलब्ध वैक्सीन के अनुसार टीकाकरण आवश्यक करायें।
इस अवसर पर परिवहन विभाग आजमगढ़ के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सन्तोष कुमार सिंह, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), पवन कुमार सोनकर एवं रोडवेज आजमगढ के एआरएम/स्टेशन अधीक्षक उपस्थित रहे।