बलिया पुलिस ने अपनी कार्रवाई में 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

थाना गड़वार जनपद बलिया पुलिस द्वारा 04 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के जेवरात सहित 3500 रू0 नकद व 02 अदद अवैध चाकू बरामद ।

पुलसी अधीक्षक बलिया के कुशल निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया के सफल पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गड़वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
दिनांक 25.07.2021 को SHO गड़वार श्री राजीव सिंह द्वारा गठित टीम के उ0नि0 दशरथ उपाध्याय मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर चिलकहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0-01 से अभियुक्तगण 1. राजेश पुत्र कैलश मुसहर निवासी तेलिया पोखरा थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया 2. पप्पु मुसहर पुत्र स्व0 सुरेन्द्र निवासी पुर (सपही) थाना पकड़ी जनपद बलिया 3. डिगू मुसहर पुत्र रामजनम निवासी पुर थाना पकड़ी बलिया 4. शत्रुघ्न प्रसाद पुत्र स्व0 विश्वनाथ निवासी नायकडीह हाल्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को समय करीब 18.05 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी सफेद व पीली धातु के जेवरात, 3500 रू0 नकद सहित 02 अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ । थाना स्थानीय द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

थाना रेवती जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई मोटर साइकिल व 01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया के कुशल निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया के सफल पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रेवती पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
दिनांक 25.07.2021 को SHO रेवती श्री यादवेन्द्र पाण्डेय द्वारा गठित टीम के उ0नि0 सुरजीत सिंह व उ0नि0 अजय यादव मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर बीज गोदाम तिराहा के पास से अभियुक्त मनीष कुमार यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी जयनगर पर्वतपुर थाना बांसडीह बलिया को समय करीब 17.35 बजे गिरफ्तार किया गया जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल नं0 UP-60 AH-3816 व 01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया । पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।