सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी और अमृता स्वयं सहायता समूह देवखरी की महिलाओं ने किया वृक्षारोपण

आजमगढ़। 26 जुलाई । सावन के प्रथम सोमवार पर भंवरनाथ मंदिर पोखरा आजमगढ़ पर माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता (शर्मा गुट) व सदस्य विधान परिषद मा. ध्रुव कुमार त्रिपाठी और अमृता स्वयं सहायता समूह देवखरी की महिलाओं ने वृक्षारोपण किया। यह जानकारी देते हुए तमसा मिशन के समन्वयक सुनील राय ने पोखरे के सुन्दरीकरण और पिकनिक स्पॉट बनाने के लिए आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत परियोजना अविलम्ब प्रारम्भ करने के लिए मांग पत्र एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी को दिया। यह ज्ञात है कि त्रिपाठी जी विशेषाधिकारी समिति के सदस्य के रूप में आजमगढ़ आये हुए है।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री श्री इन्द्रासन सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेश राय, मुन्नू यादव, ध्रुव मित्र शास्त्री, अवधेश त्रिपाठी, ऋषिकेश मिश्र, डा. अरविन्द गुप्ता, उग्रसेन सिंह, रघुनाथ मिश्र, हरिचरण पांडेय, कल्पनाथ सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अमित राय, बृजेश कुमार राय, अनिल राय, प्रमोद राय ऐडवोकेट, चन्डिका नंदन सिंह, मुन्ना चौहान, श्रीराम भार्गव, अजय राय गोल्डी, संतोष शिल्पकार, स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष  रंजू चौहान, चन्द्रमती देवी, लक्ष्मीना चौहान, मंजू देवी, गेसा वनवासी, मीरा देवी आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया। समूह की महिलाआें ने इस स्थान को स्वच्छ और सुन्दन बनाने का संकल्प लिया।
सुनील राय ने बताय कि अगला वृक्षारोपण अभियान 1 अगस्त दिन रविवार प्रातः 7 बजे से भ्ांवरनाथ मंदिर पोखरा, आजमगढ़ पर प्रारम्भ होगा।