मुजफ्फरनगर। अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर मुजफ्फरनगर आ रहे जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह मंगलवार को जनपद में पहुंचकर अपना कार्यभार संभालेंगे। अलीगढ़ में लगभग साढ़े तीन साल जिलाधिकारी के रूप में तैनात रहे चन्द्रभूषण सिंह एक कडक अधिकारी के रूप में पहचाने जाते है। वह अलीगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान कई फैसलों को लेकर चर्चाओं में भी रहे, जबकि मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को शासन ने अलीगढ की जिलाधिकारी के रूप में भेजा है, जिनका मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी के रूप में दो वर्ष दस दिन का कार्यकाल शानदार रहा है और उन्होंने अपने काम से एक मुकम्मल पहचान बनाई है।नवागत जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह वर्ष 1999-2000 में भी मुज़फ्फरनगर में तैनात रह चुके है।ज्ञातव्य है कि बीती मध्य रात्रि में उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था, जिनमें तीन जिलों में नए जिलाधिकारी भेजे गए, जबकि सहारनपुर मंडल में नए कमिश्नर तैनात किये गए। इसके अलावा कई विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं। मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को भी हटा दिया गया और उनके स्थान पर अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह मुजफ्फरनगर भेजे गये है, जो मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। मुजफ़्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे को अलीगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। चंद्रभूषण सिंह लगभग साढे तीन साल अलीगढ़ में जिलाधिकारी के रूप में तैनात रहे। वे 18 मार्च 2018 से ही अलीगढ में नियुक्त थे। श्री सिंह 2008 बैच के आईएएस अधिकारी है, पूर्व में कई जि़लों में जिलाधिकारी समेत अन्य पदों पर रह चुके है। श्री सिंह वर्ष 1999-2000 में मुज़फ्फरनगर में तैनात रह चुके है। वे उस समय अविभाजित मुज़फ्फरनगर जनपद की शामली तहसील में उपजिलाधिकारी रह चुके है। श्री सिंह लगभग दो साल तक शामली में एसडीएम रहे थे। वे सहारनपुर की देवबंद तहसील में भी एसडीएम और मंडी समिति में उपनिदेशक के पद पर भी सहारनपुर में तैनात रह चुके है।