पूर्व सैनिक आश्रितों को ऐसे मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

आजमगढ़ 27 जुलाई– जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, ले0कर्नल बीरेन्द्र सिंह (अ0प्रा0) ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में शहीद/पूर्व सैनिक आश्रितों को निःशुल्क 480 घंटे का इन्फारमेंशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण, 30 दिन का एसएसबी कोचिंग, 300 घंटे का कम्प्यूटर फैशन डिजाईनिंग कोर्स तथा 180 घंटे का कम्पूटर टैली कोर्स का प्रशिक्षण कराया जाना है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद के समस्त पूर्व सैनिक आश्रितों को अवगत कराया है कि निदेशालय स्तर पर निःशुल्क इन्फारमेंशन टेक्नालाजी, एसएसबी कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिजानिंग कोर्स तथा कम्प्यूटर टेली प्रशिक्षण कराया जाता है।
उन्होने शहीद/पूर्व सैनिक आश्रितों को सूचित किया है कि आवेदन फार्म दिनांक 05 अगस्त 2021 तक किसी भी कार्यालय दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, आजमगढ़ से प्राप्त कर सकते हैं।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot