हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित कर किया जाएगा सम्मानित

आजमगढ़ 27 जुलाई– सहायक आयुक्त उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, मऊ, अरविन्द कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश के हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित कर हथकरघा उद्योग को बढावा देने के उददेश्य से उ0प्र0 सरकार द्वारा सन्त कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना वर्ष 2021-22 संचालित की जा रही है। बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु परिक्षेत्रीय जनपद मऊ, आजमगढ, गाजीपुर, बलिया के हथकरघा बुनकरों को प्रथम पुरस्कार रू0 20,000, द्वितीय पुरस्कार रू0 15,000 एवं तृतीय पुरस्कार रू0 10,000 नगद एवं शील्ड, प्रमाण पत्र तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
परिक्षेत्रीय स्तर पर चयन किये गये हथकरघा बुनकरों को राज्य स्तर पर चयन होने पर प्रथम पुरस्कार 1,00,000 रू0, द्वितीय पुरस्कार 50,000 रू0 एवं तृतीय पुरस्कार 25000 रू0 नगद एवं शील्ड, प्रमाण पत्र तथा अंगवस्त्र प्रदान किया जाता है। हथकरघा पर बुनाई का कार्य कर रहे व्यक्गित बुनकर/हथकरघा सहकारी समिति के सदस्य/स्वयं सहायता समूह के सदस्य बुनकर द्वारा उनके उत्कृष्ट एवं कलात्मक नमूने जैसे हथकरघा पर उत्पादित वस्त्र पूर्ण साईज में पूर्ण विवरण सहित सहायक आयुक्त उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कार्यालय निजामुद्दीनपुरा, निकट माधव होटल जनपद मऊ में अपना सैम्पल दिनांक 20 सितम्बर 2021 तक जमा कर सकते है। पुरस्कार हेतु सैम्पल का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा।