उत्तर प्रदेश किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने की बैठक

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश किसान सभा के कार्यकर्ताआें की बैठक बुधवार को पुरानी कोतवाली स्थित पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग व संचालन सुरेन्द्र यादव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार किसानों व आमजनता को लूट रही हैं। खेती किसानी देशी विदेशी कंपनियों  के हाथ बेचने पर तुली हुई। महंगाई रोज बढ़ रही है, अपराध चरम सीमा पर हैं, चिकित्सालयों पर चिकित्सक नहीं बैठ रहे है, बिजली, पेट्रोल महंगी होती जा रही है। किसानों के गन्ने का बकाया बढ़ता जा रहा है, जिसका भुगतान न होने से किसानों को दोहरी आर्थिक मार पहुंचायी जा रही है। सरकार देश के किसान, मजदूर, छात्र नौजवान, व्यापारियों के हित में नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिए काम रही है, ऐसे सरकार के खिलाफ उत्तर प्रदेश किसान सभा आगामी 3 अगस्त 2021 को पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर जनता की आवाज जनजन तक पहुंचाने का काम करेगी। गुलाब मौर्या ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान मजदूर विरोधी है। किसान के नाम पर बड़े पैमाने पर लूट रही है। डीजल, पेट्रोल सौ के ऊपर जा रहा है। केवल दोनों सरकार अपना टैक्स घटा दें तो दाम काम हो जायेगा। इन सब सवालों को लेकर कार्यकर्ताओं गांव गांव किसानों को जागरूक करना पड़ेगा। 3 अगस्त को बड़ी संख्या में पहुंचकर धरना प्रदर्शन को सफल बनावें।
बैठक में सुरेन्द्र यादव, शहनवाज बेग, रामचन्दर यादव, हीरा यादव, विरवल प्रजापति, पंचदेव राही, दिनेश, जानकीनाथ मौर्या, मंगलदेव यादव, रामनेत यादव, वसीर मास्टर, रामलखन राजभर, हीरा यादव, राजित यादव मौजूद रहे। 

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot