छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन हेतु समय-सारणी निर्गत

आजमगढ़ 29 जुलाई– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने अवगत कराया है कि शैक्षिक सत्र 2021-21 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 09-10 एवं शैक्षिक सत्र 2021-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लाक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन हेतु समय-सारणी निर्गत की गयी है।
उन्होने बताया कि कक्षा 11-12 व अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु दिनांक 15 जुलाई 2021 से 10 अगस्त 2021 तक प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग के माध्यम से किया जाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाये) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाये भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना। समस्त संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक (समेस्टर की दशा में दो समेस्टर के अंको को मिलाते हुए) पाठ्यक्रमवार ऐफिलियेटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना तथा 20 जुलाई 2021 से 12 अगस्त 2021 तक (पूर्वदशम कक्षा 9-10) प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए, आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाये भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करना है।

——–जि0सू0का0ःः29 जुलाई 2021———

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot