गाजीपुर पुलिस द्वारा 800 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

प्रेस नोट, जनपद गाजीपुर
दिनांक 30-07-2021
थाना सादात जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा 800 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सादात मय हमराहियान द्वारा अभियुक्त मोहम्मद आजाद पुत्र मोहम्मद मजीद निवासी धानापुर वार्ड नं0 09 हण्डिया थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज को दिनांक 30.07.2021 को रेलवे स्टेशन सादात के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से प्लास्टिक के झोले में 800 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद किया गया। । इसके सम्बन्ध में थाना सादात पर मु0अ0सं0 169//2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त–

  1. मोहम्मद आजाद पुत्र मोहम्मद मजीद निवासी धानापुर वार्ड नं0 09 हण्डिया थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष ।
    बरामदगी का विवरण–
  2. 800 ग्राम नाजायज गाँजा ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
    1-थानाध्यक्ष श्री रामाश्रय राय थाना सादात गाजीपुर ।
    2-उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह थाना सादात गाजीपुर ।
    3-हे0का0 सत्यपाल चौधऱी थाना सादात गाजीपुर ।