मे0 काशीनाथ हीरो सर्फुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन रोड आजमगढ़ द्वारा सोमवार को हीरो डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया
आजमगढ़। मे0 काशीनाथ हीरो सर्फुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन रोड आजमगढ़ द्वारा सोमवार को हीरो डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शोरूम को दुल्हन की तरह सजाया गया और साथ ही आये हुए समस्त ग्राहकें का स्वागत किया गया। तथा समस्त ग्राहकों के लिए जलपान व पेयकी व्यवस्था की गयी। आज के ही दिन हीरो मोटोकॉर्प द्वारा दी जा रही समस्त स्कीम का लाभ सभी कस्टमर को दिया गया। इसमें हीरो की गाड़ियों 5000/- तक की नगद छूट थी और शाम को हीरो डे के उपलक्ष्य में केक कटिंग समारोह का आयोजन भी किया गया। आज से 10 वर्ष पूर्व 9 अगस्त 2011 को हीरो मोटोकॉर्प स्वदेशी ब्राण्ड बना। इस 10 वर्ष की अपनी यात्रा में हीरो मोटोकॉर्प अपनी तकनीक और बेहतरीन मॉडल्स के दम पर नई ऊचाईयों को छुआ और कई कीर्तिमान स्थापित किये जो सिर्फ और सिर्फ हमारे हीरो के सम्मानित ग्राहकों की देन है।इस अवसर पर निदेशक भोलानाथ जालान, शोरूम मैनेजर सैय्यम एसतेशाम चौधरी, कैलाश यादव, एवं निशान्त जालान, माधव जालान, ने अपने समस्त ग्राहकों का दिल से आभार प्रकट कर शुभकामना दिया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।