आजमगढ़ 19 अगस्त- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने जनपद में संचालित समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त व निजी प्राईमरी विद्यालय/उच्च प्राईमरी विद्यालय/माध्यमिक विद्यालय/उच्च माध्यमिक विद्यालय/मदरसा तथा समस्त तकनीकी एवं अन्य सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर केवाईसी की प्रक्रिया पूर्व में पूर्ण कर चुके समस्त विद्यालयों का डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण अति आवश्यक है। डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण करने के उपरान्त ही छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन कर सकेंगें, जिसके लिए संस्था का प्रधानाचार्य एवं संस्था के छात्रवृत्ति के नामित नोडल अधिकारी (आईएनओ) को अपनी लागिन पर आधार विवरण एवं आधार लिंक मोबाइल नं0 एनएसपी पोर्टल पर दर्ज करना होगा। प्रक्रिया के दौरान आईएनओ के आधार के साथ लिंक मोबाइल नं0 पर ओटीपी प्रेषित किया जायेगा, जिसके उपरान्त डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरान्त सम्बन्धित शिक्षण संस्था इसकी सूचना कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, रेखा रानी भवन राहुल नगर मड़या आजमगढ़ को अवश्य रूप से उपलब्ध करायेंगे।