आज सारथी सेवा संस्थान के नेतृत्व में दानापुर आरटीओ ऑफिस मार्ग पर जल सत्याग्रह किया गया मार पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त है जिससे लगातार महीनों से पानी भरा हुआ है लोगों के आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आज वहां के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर के विनीत सिंह रिशु और रवि शंकर पांडे के नेतृत्व में जल सत्याग्रह पानी में खड़ा होकर के किया गया।एक संदेश ने कहा कि आजमगढ़ के सबसे भी वीआईपी कॉलोनी है यह और यहां पर जनपद के तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कच्चे मानी हस्तियां इसी कॉलोनी में रहती है लेकिन उसके बावजूद भी यह रोड उपेक्षा का शिकार हुआ है यहां रुकने बराबर पानी में लोग चलकर जाने के लिए मजबूर हैं और आए दिन यहां पर लोगों का एक्सीडेंट होना यह आम बात है अगर तत्काल प्रशासन और यहां के जनप्रतिनिधि अगर इससे कार्यवाही नहीं करेंगे तो हम लोग यहां पर अनशन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।पवन सिंह सम्राट और रवि पांडे ने बताया कि यह जनपद का दुर्भाग्य है कि यहां नेताओं के नाक के नीचे घुटने बराबर पानी में लोग उतर जाने के लिए मजबूर हैं लेकिन उन जनप्रतिनिधियों को बिल्कुल जनता की कोई सोच नहीं है अगर इनके अंदर कोई मानवता बची हो तो जनहित को देखते हुए तत्काल उचित कार्यवाही करें ताकि जनता इस गंदे पानी से निजात पा सकेंअविनाश पांडे ने बताया कि हम लोग आने वाले समय में यहां सत्याग्रह आंदोलन प्रतिदिन चला कर के प्रशासन को जनता को आईना दिखाने का कार्य करेंगे।सत्याग्रह करने में सारथी सेवा संस्थान के विनीत सिंह रिशु, पवन सिंह सम्राट, रवि शंकर पांडेय, मुन्ना, अविनाश पांडे, अभिषेक उपाध्याय, संदीप यादव, सरवन पांडे, सोनू उपाध्याय, संगम पांडे, विशाल सिंह ,डॉक्टर संतोष तिवारी, इंदू पाठक, राणा यादव, विजय जायसवाल एवं इस कॉलोनी के सैकड़ों लोग इस आंदोलन में अपना सहयोग किए ।