कौशल विकास हेतु 10 एवं निर्यात बाजार हेतु डिजाइन वर्कशाप के निमित्त 20 हस्तशिल्पियों से किये गये आमंत्रित

आजमगढ़ 25 अगस्त– उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र आजमगढ़ द्वारा संचालित हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना एवं निर्यात बाजार हेतु डिजाईन वर्कशाप योजना वर्ष 2021-22 हेतु इच्छुक हस्तशिल्पियों से आवेदन पत्र (कौशल विकास हेतु 10 एवं निर्यात बाजार हेतु डिजाइन वर्कशाप के निमित्त 20 हस्तशिल्पियों) से आमंत्रित किये गये हैं। कौशल विकास प्रशिक्षण योजनांतर्गत जनपद में शिल्पगुरु/राष्ट्रीय पुरस्कार प्रादेशिक पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों के घरों पर उन्हीं के व्यक्तिगत निर्देशन व संरक्षण से संचालित किये जाते हैं, जिन्हें रू0 4000 का मॉसिक मानदेय एवं रू0 1000 कच्चेमाल हेतु दिया जाता है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत दस प्रशिक्षार्थी रखे जाते हैं, जिन्हें रू0 500 मॉसिक स्टाईपेन्ड दिये जाने का प्राविधान है।
निर्यात बाजार हेतु डिजाइन वर्कशाप योजनांतर्गत प्रचलित शिल्प में भारत सरकार कार्यालय के पैनल में पंजीकृत डिजाइनरों के द्वारा समय-समय पर प्रचलित वर्तमान बाजार की मॉग के अनुरूप तथा भविष्य की आवश्यकताओं के ऑकलन के अनुसार नित्य नवीन डिजाइनों के बनाने की जानकारी दी जाती है। एक वर्कशाप में 20 हस्तशिल्पि लिये जाते हैं, जिन्हें 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिये जाने का प्राविधान है। इन वर्कशाप में भाग लेने वाले कुशल हस्तशिल्पियों को एक मुस्त भत्ते के रूप में एक हजार रूपये दिये जाते है।
उक्त योजना के पात्र हस्तशिल्पियों से दिनांक 29 अगस्त 2021 तक आवेदन स्वीकार किये जायेगें। योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र आजमगढ़ के मोबाइल नं0-7839214701 पर सम्पर्क किया जा सकता है।