वाराणसी पुलिस ने 10,000/- इनामिया अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद
थाना चोलापुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के मुकदमें में वांछित ₹ 10,000/- इनामिया अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार विश्वकर्मा को किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद।
कल दिनांक 28/08/2021 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के पर्यवेक्षण में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा 0411/2019 धारा 363/366/506/120बी भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट मुकदमें से संबंधित फरार चल रहे वांछित ₹ 10,000/- इनामिया अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व0 काशीनाथ विश्वकर्मा निवासी उधोरामपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से अपहृता को बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त—
- धर्मेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व0 काशीनाथ विश्वकर्मा नि0 उधोरामपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र करीब 29 वर्ष।
बरामदगी का विवरण—
• मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अपहृता ।
पंजीकृत अभियोग— - मु0अ0सं0 0411/2019 धारा 363/366/506/120बी भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट,थाना चोलापुर,वाराणसी ग्रामीण ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम— - थानाध्यक्ष चोलापुर श्री संजीत बहादुर सिंह, वाराणसी ग्रामीण ।
- उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार मिश्र, थाना चोलापुर, वाराणसी ग्रामीण ।
- का0 अमरजीत, थाना चोलापुर, वाराणसी ग्रामीण ।
- म0का0 प्रिया सिंह, थाना चोलापुर, वाराणसी ग्रामीण ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।