सिधारी में दही हांडी में शामिल हुए कई गोविंदाओं का दल

आजमगढ़। सिधारी स्थित इच्छापूर्ति श्री गौरीशंकर मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दही-हांड़ी प्रतियोगिता का आयोजन श्री गौरीशंकर मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया। इसमें नगर क्षेत्र की कई युवा गोविंदाओं की टोली ने भाग लिया। हर टोली के युवा गोविंद दही-हांड़ी को तोड़ने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी मशक्कत के बाद रिशु सिंह की टीम के गोविंदा मटकी फोड़ने में सफल रहे। इस दौरान लगे श्रीकृष्ण के जयकारो से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। अंत में बाबू पुच्चा सिंह रेड़ा ने विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 5100 रुपये पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर श्रीमती कुसुम लता सिंह, पं. स्नेह लता सिंह, बॉबी भैया, नायक यादव, विश्वजीत सिंह, जितेंद्र अस्थाना, दीपचंद मौर्य, मुन्ना मुनीम, नीतू सिंह, बब्बन यादव, सच्चिदानंद साहू, कवलधारी यादव, राधेश्याम, रिशु सिंह आदि मौजूद रहे