संवाददाता, आशीष कुमार निषाद, अतरौलिया
आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के मदियापार, सुलतानपुर में अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ली ब्रोक्स इलेवन मखनहा की टीम ने मारी बाजी। संजय स्पोर्ट्स क्लब अतरौलिया को बड़ी आसानी से 4.2 ओवर में बिना विकेट खोए किताब पर जमाया कब्जा। नोमान बने मैन ऑफ द सीरीज। इस टूर्नामेंट में लगभग 32 टीमों ने भाग लिया था।