16 सितम्बर को 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ कार्यालय पर वाहिनी स्तर से नामित कमेटी द्वारा खोला जायेगा टेण्डर

आजमगढ़ 13 सितम्बर– सेनानायक, 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, ने सर्व संबंधित को सूचित किया है कि 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में विशेष मरम्मत कार्य 2021-22 के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यां का टेण्डर आमंत्रित किया जाता है। दिनांक 16 सितम्बर 2021 को 14ः00 बजे 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ कार्यालय पर वाहिनी स्तर से नामित कमेटी द्वारा टेण्डर खोला जायेगा। टेण्डर फार्म कार्यालय में कार्यदिवस के दिन प्रधान लिपिक कार्यालय में 100 रू0 जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। अधिकृत इच्छुक ठेकेदार टेण्डर में भाग ले सकते हैं। इस वाहिनी का सलामी मंच जीर्ण-शीर्ण दशा में है, जिसका उच्चीकरण किया जाना एवं टाइल्स इत्यादि लगाया जाना एवं उसके आस पास फर्स क विशेष मरम्मत कार्य हेतु 199000 रू0 स्वीकृत वास्तविक धनराशि तथा वाहिनी के सलामी मंच का सुन्दरीकण एवं रेलिंग इत्यादि लगाये जाने का विशेष मरम्मत कार्य हेतु 104000 रू0 वास्तविक धनराशि स्वीकृत है।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-13-09-2021—–