आजमगढ़ 15 सितम्बर– अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की माह अगस्त 2021 तक की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
कर राजस्व के अन्तर्गत स्टाम्प एवं पंजीकरण, आबकारी, बिक्री, वाणिज्य कर, वाहन कर/माल एवं यात्री कर, विद्युत कर तथा शुल्क तथा करेत्तर राजस्व के अन्तर्गत वानिकी एवं वन्य जीव, भू-तत्व धातुकर्म (खनन विभाग), लोक निर्माण विभाग (सड़क-पुल), नगर विकास विभाग तथा कृषि मण्डी समिति, बाट माप के राजस्व वसूली की विस्तार से समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान कर राजस्व में पाया गया कि स्टाम्प एवं पंजीकरण में माह का क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 62.95, आबकारी में माह का क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 71.69, बिक्री वाणिज्य कर में माह का क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 63.56, वाहन कर/माल एवं यात्री कर में माह का क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 70.66, विद्युत कर तथा शुक्ल में माह के क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 94.25 है, करेत्तर राजस्व के अन्तर्गत वानिकी एवं वन्य जीव में माह के क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 71.83, खनन मे माह के क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 51.42, लोक निर्माण विभाग (सड़क-पुल) में माह के क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 22.39, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ मे माह के क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 76.48, कृषि मण्डी समिति मे माह के क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 44.39 है, जो गत वर्ष में इसी माह के क्रमिक प्राप्ति के प्रतिशत से कम पाये जाने पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने समस्त कर/करेत्तर राजस्व के संबंधित अधिकारियों को वसूली में तेजी लाते हुए लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्दश दिये।
आगे उन्होने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर समस्त संबंधित अधिकारी कर राजस्व एवं करेत्तर राजस्व की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-15-09-2021—–