संतोष कुमार मिश्रा को सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पीएचडी की मानद उपाधि से हुए सम्मानित
आजमगढ़। तहसील लालगंज के बालपुर खरैला में स्थित क्षेत्र का शिक्षित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एमएसडी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एवं समाजसेवी संतोष कुमार मिश्रा के शिक्षा और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य के लिए लैटिन अमेरिका हैती स्थित थियो फैनी यूनिवर्सिटी हैती द्वारा चेयरमैन संतोष कुमार मिश्रा को पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बुधवार को एमएसडी ग्रुप आफ कॉलेज के प्रांगण में शिक्षकों एवं क्षेत्र के सम्मानित लोगों द्वारा चेयरमैन संतोष कुमार मिश्रा को बुके देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अपने स्वागत समारोह से अभिभूत होकर उन्होंने उपस्थित लोगों एवं शिक्षित युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश की खुशहाली और तरक्की के लिए इस समय युवाओं का अहम योगदान है और हम देश के शिक्षित नौजवानों से अपील करते हैं कि सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर शिक्षा को ग्रहण करें और अपने पैरों पर खड़ा होकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें इस अवसर पर मुन्ना गिरी गुरु जी महाराज, अरुण पाठक, रविंद्र कुमार मिश्रा रजिस्टार, अवधेश शर्मा, विंध्यवासिनी तिवारी, संतोष पाण्डेय, रविकांत तिवारी, विद्या शंकर मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, कुमारी दीक्षा राय, कंचन मिश्रा, वंदना राय, राहुल त्रिपाठी, धनंजय मिश्रा, जय हिंद यादव समेत आदि लोग उपस्थित रहे।