उप्र के मुख्यमंत्री योगी के आजमगढ़ में आगमन पर जनपद की लचर व्यवस्था को लेकर सपा सौंपेगी ज्ञापन

आजमगढ़। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी के आगमन पर समाजवादी पार्टी आजमगढ़ ज्ञापन देगी।
उक्त जानकारी सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में अराजकता, गुण्डागर्दी व भ्रष्टाचार चरमसीमा पर हो गया है। आयेदिन पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को पकड़कर फर्जी मुकदमे में फॅसाने व धन उगाही का बड़े पैमाने पर हो रही है। योगी सरकार गरीबों से नाजायज तरीके से धन वसूल करने के लिए गाड़ियों की व किसानों, गरीबों की विद्युत चोरी के नाम पर चालान कर रही है। आम जनता की आवाज बन्द करने के लिए पुलिस व प्रशासन धमका रहा है।
सठियॉव चीनी मिल का 34 करोड़ रूपया किसानों का बकाया है। किसान बहुत परेशानी में है। इस वर्ष गन्ना की फसल कम बोई गयी है। पी0डब्लू0डी0 सड़कों का खस्ताहाल है। सड़कों के बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। लोगों का चलना दूभर हो गया है।
सरकारी अस्पतालों में डाक्टर नियमित नहीं बैठते हैं। दवायें नहीं मिल रही है। सरकारी योजना के नाम पर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा केवल बन्दरबाद हो रही है। विकास के नाम पर इस जिले में पूरे साढ़े चार साल में एक काम नहीं हुआ। हरिऔध कला भवन, ट्रामा सेण्टर फूलपुर, लालगंज आदि का कार्य अधूरा पड़ा है। पी0जी0आई0 के डाक्टरों व नर्सों का स्थानान्तरण गोरखपुर हो जाने के कारण वहॉ मरीज दर-दर मारे फिर रहे हैं।
जनपद में छात्रों की छात्रवृत्ति बन्द हो जाने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की अघोषित कटौती बड़े पैमाने पर हो रही है। देवारांचल में कटान में हजारों वीघा जमीन व घर कटकर नदी में विलीन हो गये हैं। उनके रहने, खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं दी जा रही है। शहर व गॉवों में अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के मकान व दुकान गिरायी जा रही है। ठेला, खुमचा, रेहड़ी वालों पर मुकदमे दर्ज कर उनको वहॉ से हटा दिया गया। जिसके कारण उनके परिवार के लोग खाने के लिए मोहताज है।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर बनाने को कहा था। लेकिन एक भी चैम्बर नहीं बना। मॅहगाई चरम सीमा पर होने के कारण जिले की अधिकतम संख्या भुखमरी के शिकार है। प्रशासन ऑख मॅूदे है। दुकानों पर बिक्री नहीं हो रही है। लोगों की क्रय शक्ति कम हो गयी है, जिससे सभी दुकानदार परेशान हैं।