उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग के नेतृत्व में गुरूवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग के नेतृत्व में गुरूवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा कि किसानों के हितों को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा सदैव तत्पर रहा है। किसान विरोधी तीन कानून वापस लिया जाय। एम.एस.पी.की गारंटी दी जाए। किसानों, खेत मजदूरों तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी तरह के लोगों को दस हजार रूपया वृद्धा पेंशन अनिवार्य रूप से दें। बाढ़ सूखा तथा घाघरा नदी की कटान से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दो। 2020 बिजली बिल वापस लिया जाए। गन्ने का मूल्य 450 रूपये प्रति कुन्तल घोषित करने एवं सठियांव चीनी मिल का बकाया तत्काल भुगतान किया जाए। जंगली जानवरों व छुट्टा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाये जाने की व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर गुलाब मौर्य, जीयालाल, रामलगन, हरिश्चन्द्र, खरपत्तू राजभर, उमेश चौधरी आदि मौजूद रहे।