जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा राजकीय बालिका उ0मा0विद्यालय असवनिया के निरिक्षण के दौरान 3 अध्यापिका मिली अनुपस्थित

आजमगढ़ 22 सितम्बर– जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 वीके शर्मा द्वारा दिनांक 20 सितम्बर 2021 को राजकीय बालिका उ0मा0विद्यालय असवनिया आजमगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती रेखा यादव एवं श्रीमती गायत्री साहू सहायक अध्यापिका अनुपस्थित पायी गयी। उक्त कर्मचारियों का दिनांक 20 सितम्बर 2021 का वेतन स्थगित करते हुए प्रधानाध्यापिका एवं सहायक अध्यापिकाओं का स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसी के साथ ही दिनांक 21 सितम्बर 2021 को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा राजकीय बालिका इन्टर कालेज अजमतगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्रीमती चन्दा सिंह (प्रवक्ता) प्रभारी प्रधानाचार्या, श्रीमती आशा राय, श्रीमती सुनीती यादव, श्रीमती शशिप्रभा सिंह सहायक अध्यापिका एवं हेमन्त कुमार राय कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये। उक्त कर्मचारियों का दिनांक 21 सितम्बर 2021 का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया है।
साथ ही उन्होने समस्त प्रधानाचार्यगण राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/ वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को सूचित किया है कि स्कूल अवधि एवं पठन-पाठन में समयबद्वता का पालन करायें।