आजमगढ़। लाइनमैन पर लोगों सेे गाली दिलाने का आरोप लगाते हुए एसएसओ वेद प्रकाश पाण्डेय ने बुधवार को अवर अभियंता विद्युत वितरण पंचम रासेपुर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थी वेद प्रकाश पाण्डेय 33/11 केबीए पंचम रासेपुर विद्युत उपकेंद्र पर एसएसओ के पद पर ओरियन सेक्योर प्राइवेट लिमिटेड के तहत कार्यरत हैं। साथ ही विद्युत संविदा मजदुर संगठन उत्तर प्रदेश के जिला प्रचार महामत्री भी हैं। ़उनका आरोप है कि बीते 21 सितंबर की शाम पौने नौ बजे ऐरा कला गांव में एलटी केबल जोड़ने के लिए लाइनमैन भंटू राजभर द्वारा जबरदस्ती शटडाउन मांगा गया। मेरे द्वारा मना करने पर ऐरा कला के प्रधान ने लाइनमैन की मोबाइल से लेकर भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। इसके बाद लाइनमैन ने मेरा पर्सनल नंबर प्रधान को दे दिया और प्रधान द्वारा गालियां दिलाई गई। उन्होंने अवर अभियंता से लाइनमैन भंटू राजभर को विभाग से हटाने की मांग की। कहा कि भंटू राजभर द्वारा कुछ समय पूर्व सभी लाइनमैन और एसएसओ को आम पब्लिक के द्वारा गाली दिलाई गई। प्रमाण न होने की वजह से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन इस बार भंटू राजभर द्वारा दिलवाई गई गाली का आडियो है। उन्होंने अवर अभियंता से मामले को संज्ञान में लेते उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











