जल जमाव के चलते दुर्गन्ध व संक्रमण का बढ़ा खतरा : कुन्दन

आजमगढ़। गत दिनों हुए भारी बारिश से आजमगढ़ नगर के कुछ इलाकों में जल जमाव के कारण प्रभावित कई क्षेत्रों में लचर प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति संस्कृति सेवा विकास मंच ने असंतोष व्यक्त किया है।
समिति के महामंत्री पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने कहाकि कोलघाट, बागेश्वर नगर, काली चौरा सहित कुछ अन्य मुहल्लों में एक सप्ताह व्यतीत होने के बाद भी जल जमाव है, जिससे पानी में सड़न होने से दुर्गन्ध व संक्रामक बीमारियों के खतरे के बीच लोगों का जीवन यापन हो रहा है। यहां तक की पानी में सर्पं जैसे विषैले जीव जन्तु चल रहे है। सैकड़ों लोग अपने घरों में कैद है। रोजमर्रा के सामानों को लेने में भी दिक्कत हो रही हैं। बाढ़ जैसे हालात होने के कारण लोग दूषित पेयजल पीने का मजबूर है। प्रभावित क्षेत्रों में एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। वहीं पुराने जेल के पास लगे कूड़े के अम्बार से इस बारिश के चलते दुर्गन्ध आ रही है जो संक्रामता का कारण बन सकती है।
श्री कुन्दन ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि पम्पों की संख्या बढ़ाकर जल्द से जल्द जल जमाव को हटाया और संक्रमण व प्रदूषण को दूर करने के लिए आवश्यक छिड़काव कराया जाय। साथ ही विद्युत विभाग द्वारा सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कराया जाय, जिससे लोगों का जीवन यापन सामान्य रूप से चल सकें।