27 सितम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में भारत बंद  की बनाई गई रणनीति

प्रकाशनार्थ
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश किसान सभा की बैठक नगर स्थित पुरानी कोतवाली पार्टी कार्यालय पर शनिवार को सम्पन्न हुई। इस दौरान 27 सितम्बर को संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में भारत बंद  की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता कमला राय व संचालन गुलाब मौर्या ने किया।
उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहाकि वर्तमान देश व प्रदेश सरकार किसानों की खेती कल कारखाने शिक्षा, स्वास्थ्य सभी सरकार संस्थान विदेशी देशी कम्पनियों के हाथ बेच रही है। आज देश का किसान लगभग दस माह से तीन किसान विरोधी कानून वापस करने, एमएसपी की कानूनी गारंटी देने आदि मांगों को लेकर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहा है लगभग दो हजार किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके है लेकिन सरकार मांग मानने को तैयार नहीं इसी कारण किसानों ने 27 सितम्बर को भारत बंद का निर्णय लिया है।
श्री बेग ने सरकार से मांग किया कि किसान विरोधी तीनों कानून का वापस लिया जाय। एमएसपी की खरीदी को कानूनी गारंटी दी जाय। किसानों, खेत मजदूरों तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी तरह के लोगों को दस हजार रूपया का वृद्धा पेंशन दिया जाय। बाढ़, सूखा व घाघरा नदी की कटान से हुए नुकसान का सही मुआवजा दिया जाय। 2020 बिजली बिल वापस लिया जाय। गन्ने का मूल्य 450 रूपये प्रति कुंटल घोषित करने व सठियांव चीनी मिल के बकाये का भुगतान तत्काल किया जाय।
बैठक में सुरेन्द्र यादव, रामचन्दर यादव, जानकी मौर्य, रामलखन राजभर, विश्राम चौहान, जियालाल, रामबचन यादव, परमजीत चौहान आदि मौजूद रहे।