थाना सहतवार जनपद बलिया पुलिस द्वारा 302/120बी भादवि का वांछित व 25000/- रू० का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आला कत्ल 01 अदद देशी कट्टा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहतवार पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना सहतवार के प्र0नि0 श्री विरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना सहतवार पुलिस टीम द्वारा थाना सहतवार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-10/21 धारा 302/120बी भादवि के वांछित अभियुक्त रोहित तिवारी पुत्र स्व0 गणेश तिवारी निवासी बहुआरा थाना सहतवार जनपद बलिया को दिनांक 25.09.2021 को बहुआरा ग्राम के पास से समय करीब 09.15 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देशी कट्टा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । थाना सहतवार द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- उपरोक्त अभियुक्त माह जनवरी में ग्राम बहुआरा के लल्लन पाण्डेय की हत्या का नामित अभियुक्त है जो कि बहुत दिनों से फरार चल रहा था । इसके साथ ही उक्त अभियुक्त थाना गड़वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-229/20 धारा 307/34/188/269/271 भादवि व 03 महामारी अधिनियम व 51 आपद प्रबन्धन अधिनियम व 07 CLA ACT में भी वांछित था । इसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया द्वारा 25,000/- रू० का इनाम घोषित किया गया था ।
संबन्धित अभियोग-
- मु0अ0सं0- 10/21 धारा 302/120बी भादवि थाना सहतवार बलिया ।
पंजीकृत अभियोगः- - मु0अ0सं0- 145/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सहतवार बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः- - रोहित तिवारी पुत्र स्व0 गणेश तिवारी निवासी बहुआरा थाना सहतवार जनपद बलिया
बरामदगी- - 01 अदद देशी कट्टा .315 बोर ( आला कत्ल )
- 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
अभियुक्त रोहित तिवारी का आपराधिक इतिहासः- - मु0अ0सं0- 06/19 धारा 147/149/308/504/506 भादवि थाना सहतवार बलिया ।
- मु0अ0सं0- 71/20 धारा 147/148/149/504/506/323/308 भादवि थाना सहतवार बलिया ।
- मु0अ0स0- 10/21 धारा 302/120बी भादवि थाना सहतवार बलिया ।
- मु0अ0स0- 7/19 धारा 323/504/307 भादवि थाना जी.आर.पी बलिया ।
- मु0अ0सं0- 145/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सहतवार बलिया ।
- मु0अ0सं0 30/2016 धारा 147,435,504,427 भादवि थाना सहतवार जनपद बलिया ।
- मु0अ0सं0 229/2020 धारा 307,188,269,271 भादवि व धारा 3 महामारी अधिनियम व धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम थाना गड़वार जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- - SHO श्री विरेन्द्र कुमार यादव थाना सहतवार बलिया मय फोर्स ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस