आजमगढ़ 25 सितम्बर– जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी राजनेति सिंह ने अवगत कराया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव के अन्तर्गत जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 अक्टूबर, 2021 को प्रतिभा निकेतन सीनियर सेकण्ड्री स्कूल अतलस पोखरा आजमगढ़ में किया जायेगा। प्रतियोगिता में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, क्लासिकल वोकल, सितार वादन, बासुरी वादन, भरतनाट्यम, कत्थक नृत्य, तबला वादन, हारमोनियम लाइट, वीणा वादन, मृदंगम् वादन, गिटार वादन, एक्सटेम्पोर, की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सभी विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थाएं तथा उपर्युक्त कार्य से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं के साथ ही साथ शहरी व ग्रामीण कलाकार जिनकी उम्र दिनांक 01 जनवरी, 2022 को 13 से 29 वर्ष के मध्य होगी। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक कलाकार/टीमें अपना पंजीकरण दिनांक 07 अक्टूबर, 2021 तक जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय विकास भवन चतुर्थ तल कमरा नं0-405 में कर सकते हैं।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-25-09-2021—–