आनलाइन बिल्डिंग प्लान अपू्रवल सिस्टम समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु 6, 7 व 08 अक्टूबर को किया गया है आयोजन
आजमगढ़ 01 अक्टूबर– सचिव, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण, ने अवगत कराया है कि आनलाइन बिल्डिंग प्लान अपू्रवल सिस्टम (ओबीपीएएस) के अन्तर्गत लम्बित मानचित्रों से संबंधित जन सामान्य की कठिनाइयों और समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु दिनांक 06 अक्टूबर, 07 अक्टूबर एवं 08 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आजमगढ़ विकास प्राधिकरण कार्यालय में 03 दिवसीय विशेष अभियान का आयोजन किया गया है।
उक्त के अतिरिक्त प्रत्येक माह के प्रथम वृहस्पतिवार को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।