दिनांक 01.10.2021 को श्री शंकर यादव S/0 स्व0 गुरुचरन यादव ग्राम केशवपुर महमुद पट्टी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मेरे रिस्तेदार विन्ध्याचल के घर से दिनांक 29/30.09.21 के रात्रि में दिवाल फादकर छत की सीढी से उतरकर मोटर साइकिल न0 UP50 Y7185 चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 280/21 धारा 457/380 भादविः बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर दौरान विवेचना अभियुक्त अबुशाद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी नुरुद्दीनपुर थाना जीयनपुर आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया व मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
आज दिनांक 02.10.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगडी के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अपराध दिनेश कुमार यादव के कुशल नेतृत्व मे उ.नि. रामगोपाल त्यागी मय हमराह द्वारा मुखबीर खास के सूचना के अधार पर मु0अ0सं0 280/21 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अबुशाद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी नुरुद्दीनपुर थाना जीयनपुर आजमगढ को चुनहवा मोड से मय चोरी गयी मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर नं0 UP 50BY 7185 व मय चेचिस नं0 MBLHAW127HL55109 व इंजन नं0 HALLEYLHL50288 के समय 06.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0-280/2021 धारा-457,380,411 भादवि थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ ।
बरामदगी –
मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर नं0 UP 50BY 7185 व मय चेचिस नं0 MBLHAW127HL55109 व इंजन नं0 HALLEYLHL50288 ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
अबुशाद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी नुरुद्दीनपुर थाना जीयनपुर आजमगढ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.उ.नि. रामगोपाल त्यागी थाना कोतवाली जीयनपुर, जनपद-आजमगढ़ ।
- का0 निलेश प्रताप सिंह थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।
- का0 अजय पाठक थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।