संवाददाता | राजेश कुमार |हमीरपुर
हमीरपुर में यौन उत्पीड़न और बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग के साथ एक साल तक बलात्कार और यौन शोषण की शिकायत की गई है,किशोरी 3 माह की गर्भवती भी है | मामला जनपद हमीरपुर की मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम का है जहां पर अपने दादा के साथ रह रही नाबालिग लड़की के साथ उनके ही रिश्तेदारों के सहयोग से महोबा जनपद के कबरई निवासी आकाश कहार व पप्पू ने बलात्कार किया, इतना ही नहीं बलात्कार करने के बाद नाबालिग को आकाश कहार कानपुर ले गया वहां पर भी बलात्कार किया, और कानपुर के झकरकटी बस स्टैंड पर छोड़ कर फरार हो गया,नाबालिग ने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती है,पीड़िता ने थाने तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।