आजमगढ़ 04 अक्टूबर– दिनांक 03 अक्टूबर 2021 को आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त, गोरखपुर जोन, गोरखपुर एवं उप आबकारी आयुक्त, ईआईबी, उप आबकारी आयुक्त, आजमगढ़ के नेतृत्व में जनपद गोरखपुर, बस्ती अम्बेडकर नगर, गाजीपुर व मऊ की आबकारी व आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध वृहद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें मार्टिनगंज, मेहनगर, लालगंज, सदर, फूलपुर तहसील स्थित शराब की दुकानों ठेकमा, इनारभाव, बसही भगवतीपुर, दीदारगंज, फुलेस, उचहुआ, पल्हना, मुबारकपुर, जहानागंज, आहोपट्टी, अम्बारी, माहुल, फुलवरिया, बिलारमऊ, पलिया एवं मैगना की गहन जांच की कार्यवाही की गयी। जॉच के दौरान दौरान देशी शराब की दुकान मैगना थाना पवई से अवैध ढंग से निर्मित नकली शराब के 39 पौवे बरामद हुए तथा अवैध रूप से बनाये गये शराब के गोदाम से नकली शराब के 90 पौवे व देशी शराब दुकान के 798 पौवे बरामद हुए। विक्रेता के बयान के आधार पर अवैध शराब का धन्धा कराने वाली आशा यादव, रामहरख यादव, सत्य नारायण यादव व इन्द्राज एवं पकड़े गये विक्रेता जोखन यादव उर्फ जोखई के विरूद्ध थाना पवई पर आबकारी अधिनियम धारा 60 (क) एवं भा0द0सं0 की धारा 420, 467, 468, 471 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया, इसमें थाना पवई की पुलिस का सहयोग प्राप्त किया गया। देशी शराब दुकान मैगना को सील करके अनुज्ञापन निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-04-10-2021—–