RSS पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए जावेद अख्तर के खिलाफ FIR दर्ज

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के बारे में कथित टिप्पणियों के संबंध में मुंबई पुलिस ने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अधिवक्ता संतोष दुबे की शिकायत पर मुलुंड के थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है.

अधिकारी के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. वकील ने आरएसएस के विरुद्ध कथित तौर पर गलत और अपमानजनक बयान देने के लिए पिछले महीने अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा था.