यूपी के लखीमपुर खीरी कांड पर सियासी जंग के अब योगी सरकार ने सियासी दलों को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी है. किसी भी पार्टी के 5-5 लोग लखीमपुर जा सकते हैं. ऐसे में अब राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उनके साथ 5 लोग भी लखीमपुर जा सकेंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी पांच लोगों के साथ लखीमपुर जा सकते हैं, उनको भी इजाजत मिल गई है. जानकारीनुसार, अखिलेश यादव भी जाने के लिए तैयार हैं.
अब राहुल गांधी समेत 5 लोग लखीमपुर में 2 पीड़ित परिवारों से मिलेंगे. इस दौरान किसी तरह की सभा करने की इजाजत नहीं होगी. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर), प्रशांत कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंदियां लगाई गई थीं, जिनको अब हटा लिया गया है. अब राजनीतिक दल लखीमपुर जा सकते हैं.
बता दें कि राहुल गांधी फ्लाइट से लखनऊ पहुंच रहे हैं. वह वहां से लखीमपुर खीरी जाएंगे. लेकिन बीच में वह सीतापुर में रुकेंगे. वहीं प्रियंका गांधी को सीतापुर के गेस्ट हाउस में है जिन्हें रिहा कर दिया गया है.