संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान माह अक्टूबर 2021 की की गई समीक्षा बैठक

आजमगढ़ 06 अक्टूबर– जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान माह अक्टूबर 2021 की समीक्षा बैठक की गई l
संचारी रोग अभियान 18 अक्टूबर से 17 नवंबर 2021 तक तथा दस्तक अभियान 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलाए जाने के लिए जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाया जाना सुनिश्चित करें l जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर डेंगू, मलेरिया एवं वायरल फीवर तथा अन्य जल जनित बीमारियों से ग्रसित मरीजों का चिन्हित करते हुए उनका इलाज एवं टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए l जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि सभी सीएचसी/पीएचसी की व्यवस्था को सुदृढ़ करें l उन्होंने कहा कि लगातार सफाई एवं एंटी लार्वा दवा, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग कराना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि सभी सीएससी/पीएससी के दरवाजों को ठीक कराएं एवं खिड़की पर जाली लगाना सुनिश्चित करें l
जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण करते हुए डाटा को ऑनलाइन फीड कराना सुनिश्चित करेंl उन्होंने निर्देश दिया कि डाटा फीडिंग में लापरवाही अथवा कम डाटा फीडिंग पाए जाने पर संबंधित एमओआईसी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी l उन्होंने एमओआईसी को निर्देश दिए कि कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित डाटा फीडिंग का कार्य 1 सप्ताह में न करने पर संबंधित को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी एवं वेतन रोक दिया जाएगा l जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की बर्बादी को किसी भी कीमत पर क्षमा नहीं किया जाएगा l जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने पर एफआईआर दर्ज कर संबंधित एमओआईसी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी l
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, एसीएमओ डॉ0 संजय, डॉ0 वाईके राय, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 इफ्तेखार अहमद तथा सभी एमओआईसी उपस्थित रहे l

—————जि0सू0का0आजमगढ़-06-10-2021—————-