प्रदीप सिंह | सुल्तानपुर |
सुल्तानपुर: कहते हैं अच्छे गुणों का हमेशा सम्मान होता है और एक अच्छा गुण इमानदारी भी है और सुल्तानपुर के शुभम को इसी इमानदारी का इनाम मिला है। दरअसल शुभम को कहीं पर एक महंगा स्मार्टफोन पड़ा मिला था। जिसके बाद यह बात उसने अपने घर वालों को बताई। शुभम अपनी मां के साथ मोबाइल लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा और महंगा स्मार्टफोन एसपी को सौपते हुए पूरी बात बताई शुभम और उसकी मां की इमानदारी पर एसपी खुश हुए और उन्होंने प्रशस्ति पत्र देकर शुभम को सम्मानित किया है साथ ही साथ एसपी ने कहा की ऐसे लोग सम्मान के योग्य होते हैं और समाज को प्रभावित करते है दिशा दिखाते हैं।