मधुमिता शुक्ला हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रही यूपी बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी की पत्नी मधुमणि त्रिपाठी ने उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. हाईकोर्ट की एकलपीठ में दाखिल याचिका में मधुमणि मांग की है कि उनको जमानत दी जाए. जस्टिस आर सी खुल्बे की कोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद सरकार को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. कोर्ट अब इस मामले पर 28 अक्टूबर को सुनवाई करेगा. मधुमणि ने कोर्ट को यह भी बताया कि उसने उत्तराखंड सरकार से सज़ा माफ करने की अपील भी एक साल पहले की थी, जिस पर अब तक फैसला नहीं लिया गया.
दरअसल अमरमणि की पत्नी मधुमणि ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि उनको जमानत पर रिहा किया जाए क्योंकि जेल में रहते हुए उसे 17 से 18 साल हो गए हैं और इस दौरान उसका आचरण ठीक रहा. हाईकोर्ट को मधुमणि ने बताया कि अपनी सज़ा को माफ करने के लिए एक अपील उसने गृह सचिव उत्तराखण्ड व राज्यपाल को मई 2021 से लेकर 22 सितंबर 2021 के बीच जेल प्रशासन गोरखपुर के माध्यम से दी थी. हालांकि उत्तराखण्ड सरकार ने इस अपील पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है.